boltBREAKING NEWS

सोनू सूद की हुई धमाकेदार एंट्री, मलाइका अरोड़ा के डांस स्टेप पर दिया ऐसा रिएक्शन

सोनू सूद की हुई धमाकेदार एंट्री, मलाइका अरोड़ा के डांस स्टेप पर दिया ऐसा रिएक्शन
  1. कोरोना काल के साथ साथ अब इंडस्ट्री में भी काम ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया है। टीवी सीरियल्स के अलावा रिएलिटी शोज की भी टेलीविजन पर शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' रिएलिटी शो भी ऑन एयर हो चुका है। इस बार के स्पेशल एपिसोड में नेशनल इंड्रस्ट बनकर उभरे सोनू सूद आ रहे हैं। शो की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। सोनू सूद इस दौरान मलाइका अरोड़ा के साथ डांस करते नजर आए। मलाइका के साथ स्टेज शेयर करते हुए एक्टर मलाइका के डांस स्टेप्स पर भी रिएक्शन देते दिखे:-

  1. Sonu Sood,, Sonu Sood's, Sonu Sood banged entry in India's Best Dancer, Dance Reality Show

     

    सोनू मलाइका के साथ उनके आइकॉनिक डांस नंबर 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर भी जमकर डांस किया।

  2. Sonu Sood,, Sonu Sood's, Sonu Sood banged entry in India's Best Dancer, Dance Reality Show

  1. ये गाना सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग का है। सलमान खान की इस सीरीज में सोनू सूद भी काम कर चुके हैं।बता दें फिल्म दबंग के इस गाने में मलाइका के साथ सोनू सूद भी काफी फनी डांस करते दिखे थे। ऐसे में एक बार फिर से सोनू सूद और मलाइका ने इस गाने में डांस कर खूब एंजॉय किया।

Sonu Sood,, Sonu Sood's, Sonu Sood banged entry in India's Best Dancer, Dance Reality Show

  1. इस फिल्म में बेशक वह विलेन छेदी लाल बने हों लेकिन असल जिंदगी में वह देश के हीरो बन कर उभरे हैं।

  2. Sonu Sood,, Sonu Sood's, Sonu Sood banged entry in India's Best Dancer, Dance Reality Show

  3. 5 अगस्त स्पेशल एपिसोड में इस बार गेस्ट के तौर पर सोनू शो में आए हैं।

  4. Sonu Sood,, Sonu Sood's, Sonu Sood banged entry in India's Best Dancer, Dance Reality Show

  5. जिसमें वह मलाइका के साथ थिरकते दिखे इतना ही नहीं उऩ्होंने डांस करते हुए फुल एक्सप्रेशन भी दिए। वहीं मलाइका के डांस स्टेप्स पर वंडरिंग रिएक्शन भी दिया।